उत्तराखण्ड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास को National Voters Day2023 पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने प्रदान किया स्पेशल अवार्ड

0
51

उत्तराखण्ड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास को स्पेशल अवार्ड

उत्तराखण्ड के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास को National Voters Day2023 पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने स्पेशल अवार्ड प्रदान किया।

उत्तराखण्ड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मतदान पार्टियों द्वारा अपने गन्तव्य स्थान तक ईवीएम के सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन विशेषकर वीवीपैट के लिए ईवीएम बैग बनवाने का कार्य किया गया।

आयोग द्वारा उत्तराखण्ड के इस अभिनव प्रयोग को सभी राज्यों में परिचालित कर इसे पैन इंडिया स्तर पर प्रयोग किए जाने की मान्यता प्रदान की गयी। इसी प्रकार ईवीएम के रख-रखाव एवं सकारात्मक प्रचार-प्रसार के लिए भी श्री दास द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्य किए गए।