एंटी ड्रग कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय पाबौ में किया जागरूकता व्याख्यान
एंटी ड्रग कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय पाबौ में एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की एंटी ड्रग समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र सिंह रावत ने छात्र छात्राओं को नशे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी
उन्होंने बताया कि युवा वर्ग देश का भविष्य है जो नशे की लत के कारण खतरे में है इसलिए एक अच्छे भविष्य के लिए युवाओं का सही पथ पर होना बहुत जरूरी है परंतु नशे जैसी लत युवा वर्ग को जकड़ कर इस पथ पर चलने से रोकती है।
मानसिक तनाव एवं विचलन जैसी स्थिति इसके दुखद परिणाम है|महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.मुकेश शाह द्वारा भी इस विषय पर विचार रखे गए और अंत में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.रजनी बाला ने कार्यक्रम में मौजूद डॉ.रावत को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम का संचालन एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ.तनुजा रावत द्वारा किया गया| कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।