ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी टिहरी डॉ.सौरभ गहरवार ने दिए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश

0
22

ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी टिहरी डॉ.सौरभ गहरवार द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित यथा मनरेगा, विधायक निधि, सांसद निधि, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण के संबंध में समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीडो सुनील कुमार सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।