प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिः 25 जनवरी तक करवा लें ये काम, नहीं तो रुक जायेगी सम्मान निधि

0
184

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) का लाभ लेने के लिए 25 जनवरी तक नीचे बताये गए कार्य पूर्ण कर लेवें, अन्यथा किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले पायेंगे। कृषि विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के पोर्टल पर भू-अभिलेख अपडेट होना E-KYC तथा आधार based भुगतान को अनिवार्य किया गया है, जिस कारणवश यदि पात्र लाभार्थियों को 12 वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है तो उसके निम्न कारण हो सकते हैं।

लाभार्थी द्वारा बैंक खाता आधार से लिंक नही कराया गया हो। लाभार्थी कृषक द्वारा पी०एम०किसान पोर्टल पर E-KYC अब तक भी नहीं करवायी गई हो। लाभार्थी कृषक के भू-अभिलेख त्व्त् (खाता खतौनी) पी०एम०किसान पोर्टल पर अपडेट न हो। अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाने तथा बैंक ज्ञल्ब् करवाने हेतु आज ही अपनी बैंक शाखा में सम्पर्क करें। E-KYC हेतु अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र (CSC) पर जाकर वायोमैट्रिक सत्यापन प्रक्रिया अथवा मोबाईल / कम्प्यूटर के द्वारा OTP आधारित सत्यापन प्रक्रिया पूरी करायें।

अपने भू-अभिलेख त्व्त् (खाता खतौनी) पी०एम०किसान पोर्टल पर अपडेट करायें। अधिक जानकारी हेतु आज ही अपने नजदीकी कृषि निवेश केन्द्र / कृषि एवं भूमि संरक्षण इकाई नरेन्द्रनगर/ चम्बा / नई टिहरी / कीर्तिनगर अथवा मुख्य कृषि अधिकारी टिहरी गढ़वाल, नरेन्द्रनगर से सम्पर्क किया जा सकता हैं। उक्त कार्यों हेतु कृषक अपने साथ खाता खतौनी (सत्यापित प्रति) आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक पासबुक साथ लायें, अधिक जानकारी हेतु मो०न०- 6398551755 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

साथ ही यह भी सूचित किया गया है कि भू-अभिलेख (खाता खतौनी) का विवरण उपरोक्तानुसार दिनांक 25.01.2023 तक सम्बन्धित कार्यालय में उपलब्ध करा दें, अन्यथा की स्थिति में अन्तिम तिथि के बाद पोर्टल पर अपडेट किया जाना सम्भव नही हो पायेगा।