राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली के रा.से.यो. इकाई के शिविरान्तर्गत एवं महाविद्यालय (एण्टी ड्रग्स प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नगर पंचायत क्षेत्र जन जागरण रैली में शिवरार्थियों, रा.से.यो. अधिकारी/कर्मचारी एवं महाविद्यालय के एण्टी ड्रग सैल के शिक्षक/कर्मचारी के साथ प्रतिभाग किया गया।
रैली रा.से.यो. शिविर से पोखरी (गोल मार्केट) तक निकाली गयी तथा इस अवधि में जन सम्पर्क कर राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रीय स्वाभिमान, नशामुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साक्षरता, नारी भ्रूणहत्या, एड्स एवं भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों के अनुपालन में जनजागरण कार्यक्रम चलाया गया।
स्थानीय जनता से वार्ता करने पर यह स्पष्ट परिलक्षित होता है कि विद्यार्थियों द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अपना संदेश देने में सफल रहा है। पूर्ण रैली के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अनुशासन एवं गंभीरता दर्शायी गयी।
प्राचार्य पंकज पंत ने रा.से.यो. शिविर के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शिविरार्थियों, कार्यक्रम अधिकारी / कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।