दो सौ में से 138 अभ्यर्थी हुए परीक्षा में शामिल, 62 रहे गैरहाजिर
राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी लेखपाल) परीक्षा-2022ः नकोट इंटर कालेज में शान्तिपूर्ण ढंग से हो गयी है। इस परीक्षा केन्द्र में 138 अभ्यर्थियों ने पटवारी और लेखपाल बनने के लिए परीक्षा दी है। इस परीक्षा केन्द्र हेतु 200 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 62 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं केन्द्र व्यवस्थापक ज्ञान िंसंह बंगारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान के निर्देशन में राजस्व उप निरीक्षक पटवारी लेखपाल परीक्षा-2022 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। लोक सेवा आयोग उत्तराखंड हरिद्वार द्वारा आयोजित यह परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टाफ ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।
नकोट कालेज पहली बार बना आयोग का परीक्षा केन्द्र
आयोग द्वारा राजकीय आदर्श इण्टर कालेज नकोट को पहली बार परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। कस्बे में रहने की व्यापक व्यवस्था न होने के कारण कई अभ्यर्थियों को चम्बा, बादशाहीथौल आदि अन्यत्र जगहों पर ठहरने के लिए जाना पड़ा। महिला अभ्यर्थियों के साथ अभिभावकों के आने के कारण भी कस्बे में खासी रौनक रही। स्थानीय व्यापारियों ने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को भरपूर सहयोग प्रदान किया। स्थानाभाव के बाबजूद भी कई व्यापारियों द्वारा अभ्यर्थियों को अपने निजि आवासों में ठहरने की व्यवस्था प्रदान की गई।