वन अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य के लिए वन वीट अधिकारी अमित भट्ट को किया सम्मानित

0
361

वन अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

वर्तमान में देहरादून वन प्रभाग के अंतर्गत झाजरा रेंज में हैं तैनात

अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य दिवस्पति भट्ट के हैं सुपुत्र

वन अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य के लिए वन वीट अधिकारी अमित भट्ट को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखण्ड द्वारा सम्मानित किया गया।

वन वीट अधिकारी अमित भट्ट वर्तमान में देहरादून वन प्रभाग के अंतर्गत झाजरा रेंज में तैनात हैं। उन्होंने वनों में अवैध पातन आदि से लेकर वन अपराधों के नियंत्रण हेतु उत्कृष्ट कार्य किए है। इस 74वें गणतंत्र पर प्रमुख वन संरक्षक द्वारा उन्हें सम्मानित किया है।

आपको बताते चलें कि वन वीट अधिकारी अमित भट्ट मखलोगी प्रखण्ड के ग्रामीण कस्बा नकोट के निकटस्थ ग्राम ढुंगली नकोट के निवासी हैं तथा अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य दिवस्पति भट्ट के सुपुत्र हैं। मखलोगी प्रखण्ड के जन-प्रतिनिधियों ने अमित भट्ट को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवलमय भविष्य की कामना की है।