विद्युत विभाग की लापरवाही: बाल-बाल बची युवक की जान

0
448

विद्युत का तार खम्भे पर से छूटकर जितेंद्र सिंह नेगी के ऊपर गिरा

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्राम भाली गजा निवासी युवक की जान बाल-बाल बच गई। ग्राम भाली गजा के जितेन्द्र सिंह पुत्र सोबन सिंह के साथ गत 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे के करीबन दुर्घटना घटित हुई। युवक जितेन्द्र के जिश्म को भारी क्षति पहुंची है। वह अस्पताल में भर्ती है।

सरहद का साक्षी, डी.पी. उनियाल @गजा 

विकास खंड चम्बा की धारअकरिया पट्टी के भाली गांव निवासी जितेंद्र सिंह नेगी सुपुत्र सोहन सिंह उम्र 38 साल अपने घर से दोपहर में गजा जाते समय ओवरी के निकट सड़क पर बाइक से चलते उस समय गम्भीर रूप से घायल हो गया, जब बिजली का तार खम्भे पर से छूटकर जितेंद्र सिंह नेगी के ऊपर गिर गया।

गनीमत यह रही कि तार पर बिजली नहीं थी, बिजली की लाइन जोड़ी जा रही थी, जितेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उसके दोनो पैरों में आप्रेशन करना पड़ रहा है। वह जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती है, यहां पर इलाज कराया जा रहा है। जितेंद्र सिंह नेगी के भाई बबेन्दर सिंह ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उसका भाई गम्भीर रूप से घायलावस्था में है।