विधायक किशोर उपाध्याय ने शुरू की अहम पहल‌, जनता को मिलेगी इससे बड़ी राहत…

0
150

विधायक किशोर उपाध्याय की अहम पहल‌

टिहरी की सड़कें भी होंगी अब गड्ढा मुक्त

विधायक किशोर उपाध्याय ने अहम पहल‌ शुरु की है, जनता को इससे बड़ी राहत मिलेगी। सीएम धामी के दिशा निर्देशों के आलोक में प्रदेश की सभी सड़कों को “गड्ढा मुक्त” करने के आदेश हैं। जिसे लेकर अब विधायक किशोर उपाध्याय ने बड़ी पहल शुरू की है

उन्होंने कहा है कि मेरी टिहरी विधान सभा की सम्मानित जनता से अनुरोध है यदि मुख्यमंत्री जी के आदेशों का अनुपालन त्रुटिवश नहीं हो रहा है तो सड़क का फ़ोटो, स्थान का नाम 09412075478 पर मुझे सीधे प्रेषित करें, जिससे मा. मुख्यमंत्री जी के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके, ताकि जनता को असुविधा से बचाया जा सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

गढ्ढों में तब्दील होकर दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है ऊबड़-खाबड़ गजा नकोट मोटर मार्गविधायक टिहरी से नकोट क्षेत्र की जनता ने आग्रह किया है कि गजा नकोट मोटर मार्ग तथा नव निर्मित छाती मोल्ठा मोटर मार्ग भी कई स्थानों पर खतरों को न्यौता दे रहा है। उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।