शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023
शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023: टूर्नामेंट के दूसरे दिन रॉयल क्लब चाका व सक्षम ग्रुप छाती जीत हासिल की।
इस शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन
पहला मैच रॉयल क्लब चाका और हंटर क्लब नकोट के बीच हुआ, जिसमें रॉयल क्लब चाका ने दस विकेट से जीत हासिल की। दूसरा मैच सक्षम ग्रुप छाती और रॉयल क्लब चाका के बीच हुआ, जिसमें सक्षम ग्रुप छाती ने 22 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान अनिल कुट्ठी ने 71 रन की पारी खेली।
इस मौके पर पूर्व प्रधान कुन्दन सिंह रावत, फायर ब्रिगेड से सेवा निवृत दरोगा, सौकार सिंह चौहान, शूरवीर सिंह चौहान, पूर्ण सिंह गर्खवाल, विजय सिंह चौहान, भरपूर सिंह चौहान, बचन सिंह कुट्ठी, श्याम सिंह कुट्ठी, हिक्मत सिंह रावत, आशीष बिजलवान, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि पूर्व सैनिक भूपेंद्र धनोला, समिति के लिए अध्यक्ष विकास चौहान टाईगर, सचिव अनिल कुठ्ठी, कोषाध्यक्ष चमन चौहान, गोपाल रावत, कुलदीप धनोला, धर्मेन्द्र रावत, अनूप रावत, राहुल कुट्ठी, प्रवीन रावत, मनजीत चौहान, मनवीर सुरेन्द्र पंवार, निखिल पंवार, अमन रावत, शुभम रावत, पंकज कुट्ठी, पियुष, आदित्य, अखिलेश, मोहित, आर्यन, कुलदीप धनोला आदि उपस्थित थे।