सनराइज पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट गाइड शिविर का समापन

0
77

सनराइज पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट गाइड शिविर

सनराइज पब्लिक स्कूल नकोट में चल रहे तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट गाइड के शिविर के समापन पर विद्यालय के बच्चों ने टेंट बनाकर, फूड प्लाजा, स्टेचर, परेड इत्यादि सीखकर शिविर का समापन किया।

प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्काउट) हिमांशु सक्सेना एवं सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गाइड) के दिशा निर्देश पर चल रहे शिविर में प्रशिक्षक श्री साहिल गंगवार एवं हार्दिक नंदन राहत शिविरों में दी जाने वाली जानकारियों से बच्चों को अवगत कराया एवं यह भी बताया कि यदि हम किसी समय कहीं फस जाते हैं तो उस समय या उस आपदा से स्वयं को कैसे निकाले।

विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य पूनम मखलोगा के अलावा प्रबंधक रविंद्र सिंह मखलोगा, जितेंद्र चौधरी, विनीता डबराल, दीपा चौहान, दीपिका बिज्लवान, पुष्पा चौहान, संगीता सेमवाल आदि अन्य शिक्षक भी शामिल थे।