समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत इंटर कॉलेज नकोट का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण संपन्न

0
137

समग्र शिक्षा अभियान

शैक्षिक भ्रमण में कक्षा 9 और 11 के 58 छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग 

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नकोट का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण बुधवार को कोटेश्वर बांध परियोजना में संपन्न हुआ। एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण में कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

सर्वप्रथम कक्षा 9 और 11 के छात्र छात्राएं जिनकी संख्या 58 थी, वह राजकीय इंटर कॉलेज नकोट से कोटेश्वर हाइड्रो प्रोजेक्ट का भ्रमण करने अपने गुरुजनों के साथ ठीक 10:30 बजे दो बसों द्वारा श्री कामेश्वर बहुगुणा, श्री नरेश उनियाल, श्री विरल प्रताप, श्री अनिल कुमार राठी, श्री आनंद सिंह तोपवाल, श्श्रीरी उत्तम सिंह नेगी, लव प्रकाश पांडे, श्रीमती शांति रावत, श्रीमती सुदामा, श्री प्रीतम सिंह नेगी एवं श्री राजवीर सिंह के निर्देशन में भ्रमण स्थल की ओर प्रस्थान किया।

भमण स्थल के निकट पहुंचने पर डैम साइड की सीआईएफ यूनिट द्वारा सभी आवश्यक पत्र जात का एक्शन करने के बाद प्रोजेक्ट के इंजीनियर श्री नौटियाल द्वारा सभी बच्चों को टॉप टॉप साइट की विशेषताएं और महत्व बताया गया, इसके बाद सात मंजिला अंडर ग्राउंड पावर प्रोजेक्ट का भ्रमण किया गया।

इस भ्रमण में श्री सुनील चमोली एवं श्री देवेंद्र कुमार के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बांध की चारों टरबाइन यूनिटों की जानकारी दी गई। भ्रमण के समय केवल Unit-4 ही क्रियाशील थी। यहां प्रत्येक टरबाइन यूनिट में 100 मेगा वाट विद्युत का उत्पादन होता है, इसके उपरांत टरबाइन यूनिट के बेसमेंट को दिखाते हुए सभी छात्र छात्राएं अपने गुरुजनों एवं टीएचडीसी के गाइड के नेतृत्व में डैम की कंट्रोल यूनिट देखने गए।

कंट्रोल यूनिट में नियर राजेंद्र सिंह द्वारा कंट्रोल यूनिट की क्रिया विधि की छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, इसके पश्चात सारी भ्रमण टीम वेंटीलेशन चेंबर में गई, वहां पर गाइड द्वारा वेंटिलेशन चेंबर का महत्व बताया गया, इसके बाद सभी छात्र छात्राएं अपने गुरुजनों के साथ अंडर ग्राउंड पावर से बाहर आ गए और परियोजना स्थल के निकट ही एक रेस्टोरेंट में सबने जलपान किया।

भ्रमण दल के सदस्यों में श्री नरेश उनियाल, श्री कामेश्वर प्रसाद बहुगुणा, श्री विरल प्रताप सिंह, श्री उत्तम सिंह नेगी, श्री हर्षपति आर्य, श्रीमती शांति रावत, श्री प्रीतम सिंह नेगी, श्री आनंद सिंह तोपवाल, ताजबीर सिंह नेगी, श्रीमती सुदामा देवी, अनिल राठी उपस्थित रहे, छात्र छात्राएं बांध को देखकर अति प्रसन्न हुई।