Sewa-THDC के सौजन्य से कंडीसौड़ में तीन दिवसीय निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर
Sewa-THDC के सौजन्य से सीमा डेंटल कालेज ऋषिकेश के तत्वावधान में थौलधार प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ में तीन दिवसीय निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर का विधिवत् शुभारम्भ गत दिवस Sewa-THDC के वरि० प्रबंधक (सीएसआर) टिहरी, ब्लॉक प्रमुख थौलधार, निदेशक /प्राचार्य डॉ० हिमांशु आर्यन, वरि० सर्जन, दंत चिकित्साधिकारी, डॉ० अमित अग्रवाल, डॉ० वरुण कुमार, डॉ० अवनीश, डॉ० पुलकित गुप्ता, डॉ०विवेक सिंह द्वारा शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
इस मौक़े पर उपचार हेतु आये लोगों के द्वारा Sewa-THDC एवं सीमा डेंटल कालेज का आभार व्यक्त किया गया। यह शिविर 15 फ़रवरी तक चलेगा।